आनंदपुरी: मिठास अभियान के तहत आनंदपुरी पुलिस ने बच्चों के साथ मनाई दीपावली
पटाखे, मिठाई और दिये बांटकर खुशियां बांटी — मानगढ़ धाम चौकी पर हुआ आयोजन दीपावली के पावन अवसर पर पुलिस थाना आनंदपुरी के स्टाफ ने समाजसेवी पहल करते हुए आसपास के ग्रामीण बच्चों के साथ दीपावली का पर्व मनाया। एसपी सुधीर जोशी के निर्देशन में चल रहे “मिठास अभियान” के तहत पुलिस टीम ने मानगढ़ धाम चौकी पर बच्चों को मिठाइ,पटाखे,दिए वितरित किए।