रतलाम: गोपाल गौशाला अंडर ब्रिज के पास तेज रफ्तार वाहन ने बिजली के खंभे को टक्कर मारी, सीसीटीवी में कैद
Ratlam, Ratlam | Sep 19, 2025 रतलाम गोपाल गौशाला अंडर ब्रिज के पास में एक फोर व्हीलर गाड़ी ने एमपीईबी के पोल को मारी टक्कर जिससे की पोल पूरी तरह से झुक गया । मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शुक्रवार दरम्यानी रात गोपाल गौशाला अंडर ब्रिज के पास एक तेज गति चार पहिया वाहन चालक ने अपने वाहन को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर एक बिजली के थंबे को टक्कर मार दी जिसका एक सीसीटीवी आया सामने।