शाहजहांपुर: पुलिस लाइन में 111 मोबाइल फोन स्वामियों को वापस किए गए, करीब ₹25 लाख के मोबाइल फोन, एसपी रहे मौजूद
दरअसल पुलिस लाइन में आज खोए हुए मोबाइल फोन को उनके स्वामियों को बुलाकर उनको वापस किया गया। एसओजी सर्विलांस सेल और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए खोए हुए 111 मोबाइल फोन बरामद किए है। इस मौके पर पुलिस लाइन में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। यहां पहुंचे पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने अधिकारियों के साथ फोन स्वामियों को उनके फोन वितरित किए।