पामगढ़: बस ने कार को मारी टक्कर, हादसे में कार सवार लोगों को आई चोट, बस चालक के खिलाफ मुलमुला थाना में मामला दर्ज
जांजगीर चांपा जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र में बस ने कार को टक्कर मार दी थी. हादसे में लोगों को चोट आई थी. पुलिस ने कार को टक्कर मारने वाले बस चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 125(1) और 281 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक, अरुण कुमार ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह अपने भाई का इलाज करने बिलासपुर जा रहा था।