मैनपुरी: करहल पुलिस और वन विभाग ने स्विफ्ट कार से 74 कछुओं के साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार, ASP ग्रामीण ने की प्रेस वार्ता
करहल थाना पुलिस और वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दुमिला बॉर्डर से दो कछुआ तस्करों को 74 कछुआ और एक शिफ्ट कार सहित गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों कछुआ तस्कर बरेली जिले के रहने वाले बताए गए है। वही एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने पुलिस लाइन परिसर में प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा किया है।