गया टाउन सीडी ब्लॉक: गया: चंदौती थाना क्षेत्र के अगरैली गांव से लाल बाबू यादव लापता, घर से नाराज़ होकर निकले थे
गया के चंदौती थाना क्षेत्र के अगरैली गांव निवासी लाल बाबू यादव का लापता होने की शिकायत का आवेदन थाना में दिया है।लापता व्यक्ति के परिजन ने बुधवार की दोपहर 12 बजे बताया कि घर में किसी बात को लेकर नाराज होकर पिछले 29 नवंबर को घर से निकल गए।जिसके बाद वह वापस नहीं लौटे है।सभी परिजनो के यहां खोजबीन किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है।