घाट: प्रशासन ने 15 आपदा प्रभावित भवन स्वामियों को कुंतरी लगा फाली, सरपाणी में 5-5 लाख की राहत राशि के चेक वितरित किए
Ghaat, Chamoli | Sep 22, 2025 सोमवार 12 बजके नंदानगर विकासखंड के कुंतरी लगा फाली ,सरपाणी में नायब तहसीलदार दीप्ती शिखा के नेतृतव में 15 प्रभावितों को पूर्ण भवन क्षतिग्रस्त का मुआवजा दिया गया। स्थानीय आपदा प्रभावितों ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि उनके मकानों का मलबा मशीनों से हटाया जाए। कहना था कि मकानों के अंदर महत्वपूर्ण दस्तावेज ,गहने सहित अन्य सामग्री दबी हुई है।