भंडरा: भंडरा में कार्तिक पूर्णिमा पर दो दिवसीय रास जतरा संपन्न, सांस्कृतिक रंगों में डूबा ठाकुरबाड़ी मंदिर
भंडरा प्रखंड मुख्यालय बस्ती स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय ऐतिहासिक रास जतरा का समापन गुरुवार शाम लगभग 6 बजे विधिवत रूप से संपन्न हो गया। रास जतरा की शुरुआत भगवान राधा-कृष्ण की पूजा-अर्चना से हुई। दो दिनों तक चले इस धार्मिक-सांस्कृतिक उत्सव में श्रद्धा और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला।