नगर निगम ने सिविल लाइंस में मार्केट की सील, 2018 से नहीं भरा टैक्स,दुकानदार बोले-मालिक को हर महीने किराया दिया आपको बतादे झांसी नगर निगम ने शुक्रवार को सिविल लाइंस इलाके में बिना टैक्स जमा किए चल रही मार्केट पर सीलिंग की कार्रवाई कर दी। कर चीफ निर्धारण अधिकारी नगर निगम की टीम के साथ मार्केट पहुंचे और दुकानों के शटर डाउन करा कर उन्हें सील कर दिया।