गुना नगर: गुना: आत्माराम केस में फरार बर्खास्त SI रामवीर कुशवाह को हाईकोर्ट से मिली जमानत
गुना में वर्ष 2015 में आत्माराम पारदी हत्याकांड मामले में फरार बर्खास्त SI रामवीर कुशवाहा को जमानत मिल गई है। 27 सितंबर को सामने आई जानकारी में 26 सितंबर को ग्वालियर हाईकोर्ट ने एक लाख के पर्सनल बॉन्ड पर उसको जमाना दी है। कोर्ट ने कहा, अभी तक आत्माराम की बॉडी नहीं मिल पाई है। 2015 में आत्माराम पारदी मौसी के फूलों का विसर्जन करने पार्वती नदी में गया था।