घंसौर: ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत
Ghansaur, Seoni | Oct 11, 2025 ट्रेन से कटकर युवक की मौत घंसौर में शुक्रवार रात 10:00 बजे घंसौर के पुराने रेलवे फाटक के पास ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई परिवार के लोगों ने बताया वह नागपुर जा रहा था गोंदिया से जबलपुर आने वाली ट्रेन से हुआ हादसा हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान घंसौर निवासी मनीष यादव मन्ना ड्राइवर रूप में हुई है, मौके पर पहुंची घंसौर पुलिस,