बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा (बफ़र) परिक्षेत्र के बंधाहार मे वन विभाग द्वारा अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान स्कूली बच्चों को वन एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण एवं संवर्धन के संबंध मे जानकारी दी गई और पक्षी दर्शन कराया गया।इस दौरान बी ईटर,मोर,वायर टेल्ड स्वैलो,ग्रीन पीजन पौंड कौवा तोता प्रत्यक्ष दिखाया और उनकी विशेषताओ के संबंध मे जानकारी दी गई।