सतवास: सीसीटीवी कैमरे से हुई चोर की पहचान, पीपलरवां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को किया गिरफ्तार
Satwas, Dewas | Jun 7, 2025 06 जून 2025 को फरियादी श्री दिनेश पिता दरियाव चौड़िया निवासी अयोध्या बस्ती पीपलरवां ने थाना पीपलरवां आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 05 जून 2025 को शाम के लगभग 7:30 बजे उन्होंने अपनी लोडिंग गाड़ी बस स्टैंड क्षेत्र में कमल गोयल की दुकान के सामने खड़ी की थी । उस दौरान गाड़ी में रखा उनका लाल रंग का वी वो मोबाइल फोन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया