दलौदा: गांव सिखेड़ी व अन्य क्षेत्रों में कच्ची अवैध शराब पर छापा, 2000 लीटर लहान नष्ट, 42 लीटर शराब जब्त
मंदसौर जिले के अफजलपुर थाना क्षेत्र के गांव सिखेड़ी झिरकन बासा खेड़ी डेरो में अवैध शराब बनाने वाले घरों पर छापामार कार्रवाई कर 2000 लीटर लहान शराब की गई नष्ट एवं 42 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब की गई जब्त,इस कार्रवाई में अफजलपुर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह कनेश एवं उनकी टीम मौजूद थी,