मंझिआंव: मोटरसाइकिल की टक्कर से छठ पूजा का सामान खरीदने जा रही महिला की मौत, विधायक ने ली जानकारी
मझिआंव थाना क्षेत्र के ग्राम मोरबे में रविवार को मोटरसाइकिल की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मोरबे के जंगीपुर गांव निवासी नरेश साव की 52 वर्षीय पत्नी कौशल्या देवी सुबह करीब 11 बजे अपने घर से गांव के ही सीताराम शाह की दुकान में छठ पूजा की सामग्री खरीदने जा रही थीं। इसी दौरान मझिआंव–सुंडीपुर मुख्य मार्ग पर सुंडीपुर की ओर से आ रही एक मोटर