रविवार को आज 2:00 आज ग्राम डोभी में स्वर्गीय चौधरी रविशंकर जी एवं स्वर्गीय श्री सूर्यकांत दिवगैया जी (जनपद सदस्य) एवं ग्राम इमलिया (नौरंगपुर) में श्री फूलसिंह जी मुकद्दम के निवास पहुंचकर दिवंगत पुण्यात्माओं श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। माँ नर्मदा से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।