अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम जाजूपुर के चकबन्दी लेखपाल और दो फर्ज़ी आवेदकों पर जमीन के नामों में हेराफेरी करने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है।मामले का खुलासा जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम हरदोई सदर की जांच में तब हुआ जब संजीव गुप्ता निवासी रोहापार गोंडाराव थाना बघौली ने 12 दिसम्बर 2025 को इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की।