वृद्ध की गऊशाला के पास गिरकर मौत, इलाज के दौरान दम तोड़ा गांव भदरौण, डा० हवाण के 72 वर्षीय कर्म सिंह की गऊशाला के पास बीड़ में गिरकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वह शुक्रवार को रोज की तरह बकरियां चराने गए थे लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे। इस पर उनकी पत्नी सुनीता देवी तलाश में निकली तो देखा कि वह गऊशाला के पास गिरे हए थे।