त्योंथर: चाकघाट में बड़ा हादसा टला, दुकानदार पर गिरा छत का मलबा, बाल-बाल बचा
Teonthar, Rewa | Oct 1, 2025 रीवा जिले के चाकघाट बस स्टैंड में बड़ा हादसा टला है आपको बता दें मोबाइल फोन की दुकान के छठ का मालवा गिर गया है आपको बता दें इस मलबे के नीचे दुकानदार दब गया था नगर वासियों द्वारा उसे सुरक्षित बाहर निकल गया है लेकिन बड़ा हादसा टला है नगर वासी से गुणवत्ता विहीन कार्य बता रहे हैं आज दिनांक 1 अक्टूबर 2025 के दोपहर 3:00 बजे की घटना बताई जा रही है ।