पद्मभूषण डॉ. वृन्दावन लाल वर्मा स्मृति ट्रस्ट द्वारा उपन्यास सम्राट की 138वीं जयंती शुक्रवार को भव्यता से मनाई गई। किला मार्ग स्थित पार्क में प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अतिथियों ने उन्हें नमन किया। मुख्य अतिथि महापौर बिहारी लाल आर्य व पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि 'मृगनयनी' और 'झाँसी की रानी' जैसी कालजयी कृतियों से वर्मा जी ने पहचान दी।