लिट्टीपाड़ा: लिट्टीपाड़ा फुलपहाडी गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कराया कालाजार कीटनाशक का छिड़काव, लोगों में बांटा मच्छरदानी
Litipara, Pakur | Sep 25, 2025 पाकुड़ डीसी मनीष कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार एक बजे करीब लिट्टीपाड़ा प्रखंड के कालाजार अतिप्रभावित गांव फूलपहाड़ी में सभी घरों के सभी कमरों में पूर्ण कीटनाशक छिड़काव किया गया।