भिंड ग्वालियर इटावा हाईवे को सिक्स लाइन में परिवर्तित न किए जाने को लेकर अब संत समाज 29 दिसंबर को मालनपुर के टोल पर टोल फ्री आंदोलन करने जा रहा है जिस बात की जानकारी आज सोमवार के रोज दोपहर 1 बजे संत समाज के जिला अध्यक्ष कालिदास महाराज के साथ समाजसेवी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और उन्होंने कलेक्टर किरोड़ी लाल मीणा को जानकारी दी और बताया सरकार ने वादाखिलापी है