नैनीताल: नैनीताल की लोअर मॉलरोड को स्थाई उपचार नहीं मिलने से एक बार फिर क्षतिग्रस्त होने की कगार पर, आवाजाही बंद
नैनीताल की लोअर मॉलरोड को स्थाई उपचार नहीं मिलने से एक बार फिर लोअर मॉलरोड क्षतिग्रस्त होने की कगार में पहुंच चुकी है। सड़क में धंसाव व दरार के चलते विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग कर सड़क में आवाजाही बन्द कर दी है। बता दें सड़क का स्थायी उपचार नहीं मिल पाने के चलते बीते एक सप्ताह से लोअर मालरोड में पूर्व क्षतिग्रस्त हिस्से के बगल में धंस रहा है।