घाट: घर के अंदर मलबे में सीने से लिपटे जुड़वा बच्चों के शवों को देखकर ग्रामीण फफक-फफक कर रो पड़े
Ghaat, Chamoli | Sep 19, 2025 आपदा के दौरान प्रभावितों सहित नाते रिश्तेदारों व क्षेत्रवासियों की आंखे तो अपनों की बर्बादी को देखकर तो नम है ही लेकिन शुक्रवार को जिसने भी घर के अंदर मलबे में दबे कांता देवी सहित जुड़वे बच्चों के शव को देखा तो आंखे नम हो गई। शुक्रवार तीन बजे बताया गया कि मां ने दोनों बच्चों को सीने से लगाकर रखा था मौके पर मौजूद रेस्क्यू टीम ने नम आंखों से शवों को निकाला।