नावकोठी बखरी प्रखंड के पृथ्वी साह धर्मशाला में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की उत्साह के साथ जयंती मनाई गई। इस अवसर पर 200 स्कूली बच्चों के बीच किताब कॉपी पेंसिल और कलम का वितरण किया गया। समारोह की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष कामिनी कंचन संचालन समीर श्रवण ने किया।