हनुमना: हनुमना के रघुनाथगढ़ गांव में घरेलू विवाद में सगे परिवार के बीच मारपीट, एक घायल, पुलिस ने दो पर मामला दर्ज किया
हनुमना थाना क्षेत्र के रघुनाथगढ़ गांव में घरेलू विवाद पर सगे परिवारों के बीच मारपीट हो गई।जिसमें ओम प्रकाश साकेत पुत्र बिंद्रा प्रसाद साकेत उम्र 30 वर्ष निवासी रघुनाथगढ़ घायल हुआ है। घायल परिजनों के साथ पुलिस थाना पहुंचा पुलिस ने मेडिकल परीक्षण करते हुए फरियादी की रिपोर्ट पर मारपीट करने वाले सोहल साकेत और बुद्ध सेन साकेत के खिलाफ मामला दर्ज किया है।