जिले के हरचंदपुर विधानसभा के,समाजवादी पार्टी से विधायक राहुल लोधी ने,लखनऊ के विधानसभा में क्षेत्र के विभिन्न ब्लॉकों के अंतर्गत,बिजली की समस्या को लेकर आवाज उठाते हुए ऊर्जा विभाग को पत्र लिखा है।और एक वीडियो जारी कर,सोशल मीडिया पर क्षेत्रवासियों को अवगत कराया है बताया है।कि बिजली की लगातार कटौती और लो वोल्टेज को लेकर,विधानसभा में पत्र दिया गया है।