पीसांगन: पीसांगन पुलिस ने शांति भंग के मामले में 12 जनों को किया गिरफ्तार
पीसांगन थाना अधिकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पगारा में सेठन गांव में लड़ाई झगड़ा की सूचना मिलने पर पीसांगन थाना पुलिस की दो टीमों ने मौके पर पहुंच कर 12 जनों को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें उपखंड अधिकारी के समक्ष पेश किया गया। जहां उपखंड अधिकारी ने 12 जनों को 6 माह के लिए पाबंद कर रिहा कर दिया।