मंझनपुर: शमसाबाद में मामूली विवाद के दौरान दबंगों ने अधेड़ को पीटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, एक आरोपी हिरासत में
मंझनपुर थाना क्षेत्र स्थित शमसाबाद गांव में मामूली बात को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि गांव के कुछ लोगों ने 50 वर्षीय अधेड़ को लाठी-डंडों से जमकर पीट दिया। पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए मंझनपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।