लाडपुरा: कोटा दशहरा मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी, 215 फीट लंबे रावण का निर्माण अंतिम चरण में, मेला कमेटी ने किया निरीक्षण
Ladpura, Kota | Sep 15, 2025 कोटा दशहरे मेले को लेकर यहाँ सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है 215 फ़ीट लम्बा रावण का पुतला इस बार आकर्षण का केंद्र होगा। रावण के पुतले के निर्माण का 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।मेला कमेटी ने आज रावण के पुतले निर्माण का निरक्षण भी किया। मेला कमेठी के अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने सोमवार शाम 4 बजे बताया कि इस बार का कोटा दशहरा मेला ऐतिहासिक होगा इसको लेकर पूरी त