लालढांग: वाद संख्या 15637/18 के वारंटी को श्यामपुर पुलिस ने कांगड़ी से किया गिरफ्तार
श्यामपुर पुलिस ने बाद संख्या 15637/18 के वारंटी को कांगड़ी स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर श्यामपुर पुलिस ने कांगड़ी से वारंटी जय सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। कोर्ट ने आरोपी जय सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे जिनका पालन करते हुए श्यामपुर पुलिस ने यह कार्रवाई की।