कानपुर: हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में 5-6 अज्ञात लोगों ने शराबी व्यक्ति और सिपाही से की मारपीट, मुकदमा पंजीकृत
एसीपी ट्रैफिक थाना हनुमन्त विहार क्षेत्रान्तर्गत शुक्रवार सुबह 11:00 दासू कुआँ चौराहे पर ड्यूटी में तैनात यातायात आरक्षी अपनी ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान एक शराबी व्यक्ति सड़क पर गिर गया, जिसे उठाने के प्रयास में आसपास मौजूद 5–6 लोगों द्वारा आरक्षी के साथ मारपीट की गई। आरक्षी की तहरीर के आधार पर थाना हनुमन्त विहार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।