महेश्वर: मंडलेश्वर पुलिस की कार्रवाई, झाड़ियों में अवैध कच्ची महुआ शराब बेच रहा था शख्स
मंडलेश्वर - थाना मण्डलेश्वर पर पुलिस टीम ने अवैध कच्ची महुआ शराब ठिकानों पर दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त व महुआ लहान नष्ट कर कार्यवाही की गई है ।सोमवार को थाना मण्डलेश्वर पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम समराज में झाड़ियो की आड़ में विकास नाम का व्यक्ति अवैध कच्ची महुआ शराब बेच रहा है ।