बरेली: बरेली में सेवा भारती के "सेवा सदन" कार्यालय का स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने किया भूमिपूजन
Baraily, Raisen | Sep 28, 2025 बरेली। सामाजिक सेवा को राष्ट्र सेवा का उत्कृष्ट संकल्प मानते हुए समर्पित भाव से प्रेरक कार्य करने वाले संगठन सेवा भारती के बरेली में निर्मित होने वाले “सेवा सदन” कार्यालय का भूमिपूजन रविवार को स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सेवा भारती निरंतर समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रही है।