नासरीगंज: प्रेक्षक ने नोखा विधानसभा क्षेत्र के नासरीगंज प्रखंड में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नोखा विधानसभा क्षेत्र में प्रतिनियुक्त प्रेक्षक मिलिंद धर्मराव रामटेक ने शनिवार को नासरीगंज के शंकरपुर, परसियां, तिलसा, सुकहरा डेहरी, मरोझिया और अमियावर समेत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरिक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर पानी, बिजली, रैंप व शौचालय समेत उपलब्ध किये जाने वाली बुनियादी सुविधाओं और साइनेज इत्यादि का बारीकी से मुआय