मालपुरा: रोटरी अंतरराष्ट्रीय प्रांत 3045 के जिला प्रांत पाल प्रज्ञा मेहता ने मालपुरा में रोटरी सेवा प्रकल्पों का किया अवलोकन
Malpura, Tonk | Nov 8, 2025 रोटरी अंतरराष्ट्रीय प्रांत 30 45 की जिला प्रांत पाल प्रज्ञा मेहता ने आज शनिवार को शाम 5:30 बजे मालपुरा पहुंच रोटरी सेवा प्रकल्पों का किया अवलोकन, जिला अस्पताल परिसर में बने रोटरी प्रतीक्षालय, बम्ब तालाब के बीच बने 6 मंजिला पक्षी घर सहित अन्य सेवा प्रकल्पों का अवलोकन कर रोटरी सदस्यों से की समीक्षा बैठक