मैरवा: विधायक ने दरौली मोड़ से गुठनी मोड़ के बीच जर्जर सड़क का किया निरीक्षण
Mairwa, Siwan | Sep 17, 2025 मैरवा प्रखंड के मैरवा धाम से 50 मीटर की दूरी पर दरौली मोड से गुठनी मोड़ के बीच जर्जर सड़क का जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने बुधवार की दोपहर 1 बजे निरीक्षण किया।विधायक ने बताया कि सड़क काफी जर्जर हो गया है।कभी भी दुर्घटना हो सकता है। कार्यपालक अभियंता से सड़क की मरम्मत करने की मांग की है।