राघोगढ़: धीना खेड़ी गांव में शासकीय रास्ते पर अतिक्रमण विवाद को प्रशासन ने मोबाइल कोर्ट से सुलझाया
Raghogarh, Guna | Sep 25, 2025 राघौगढ़ तहसील के धीनाखेड़ी गांव में 25 सितंबर को एसडीएम रवि मालवीय की उपस्थिति में शासकीय रास्ते से अतिक्रमण हटाया गया। फरियादी पुखराज मीना ने कलेक्टर से जनसुनवाई में शासकीय रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत की थी। मोबाइल कोर्ट के माध्यम से मौके पर प्रशासन ने सहमति से रास्ते का अतिक्रमण हटाकर रास्ता चालू कराया। दोनों पक्षों ने सहमति से पंचनामा पर हस्ताक्षर किए।