गंधवानी: राजनीतिक स्पर्धा: बलवारी मार्ग के हाल बेहाल, नेता प्रतिपक्ष का ध्यान नहीं, सांसद व मंत्री ने किया था भूमि पूजन
Gandhwani, Dhar | Dec 22, 2025 गंधवानी विधानसभा क्षेत्र में बलवारी टांडा सड़क मार्ग इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है जिराबाद से प्रसिद्ध बालाजी धाम बलवारी तक की 9 किलो मीटर की जर्जर सड़क जिसको लेकर क्षेत्र के युवा सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते नजर आ रहे हैं तो स्थानीय लोग विधायक व प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार से उनके दावो और वादो पर सवालिया निशान लगा रहे हैं।