खैरथल में स्वामी जय मुक्त महाराज की 25वीं पुण्यतिथि मनाई गई, प्रेम प्रकाश आश्रम में उमड़े भक्त
खैरथल के हरसोली रोड स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में रविवार दोपहर 1:00 बजे स्वामी जय मुक्त महाराज की 25वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और भक्ति भाव से बनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत खैरथल गांव के मुक्तिधाम में शमशान घाट में ज्योति प्रज्वलन और आरती के साथ हुई। इसके बाद शहर के खैरथल गांव हरसोली रोड आनंद नगर कॉलोनी और सब्जी मंडी किशनगढ़ बास रोड से प्रभात फेरी निकाली गई।