साहिबगंज: जिला क्रिकेट संघ ने अंपायर और स्कोरर को सम्मानित किया
जिला क्रिकेट संघ साहेबगंज ने सोमवार के अपरहण संघ के सचिव अंकुर सिंहा की अध्यक्षता में संगठन के अंपायर और स्कोरर को सम्मानित किया। इस मौके पर जेएससीए सदस्य चंदेश्वर प्रसाद सिंह, डॉक्टर विजय, सुरेश शाह, गोपाल सिंह, मोहम्मद अशफाक आलम ,प्रभाकर सिंह ,राकेश सुधीर राणा, ओंकार सहित अन्य उपस्थित थे।