राठ कस्बे के दीवानपुरा इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाले अपने दबंग पड़ोसी गली के बाहर जानवर बांधने और अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि जानवर बाँधने से गली में गोबर कीचड़ इत्यादि फैला रहता है। जिससे आने-जाने में काफी परेशानी होती है। बताया कि उसने राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।