निर्वाचन आयोग के निर्देशन पर पूर्व प्रदेश में चलाये जा रहे SIR कार्य में दमुआ नगर पालिका के वार्ड क्र 9 बूथ 147 के BLO सुभाष विश्वकर्मा द्वारा 100% SIR का कार्य किया गया जिस पर शुक्रवार 21 नवंबर 4:00 बजे SDM कामिनी ठाकुर ,तहसीलदार राजेंद्र टेकाम द्वारा फूल माला पहनना सम्मान किया गया एवं पूरी टीम को बधाई दी ।