अनूपपुर: कलेक्ट्रेट के नर्मदा सभागार में कलेक्टर ने कहा, स्वरोजगार योजनाओं के ऋण वितरण में तेज़ी लाएं
कलेक्ट्रेट कार्यालय अनूपपुर में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के प्रकरणों का समय पर निराकरण कर हितग्राहियों को शीघ्र ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उद्देश्य केवल लक्ष्य पूर्ति नहीं, बल्कि जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है ।