सारोठ में घर के बाहर दिखा जहरीला सांप, वन विभाग ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
Badnor, Ajmer | Nov 25, 2025
बदनोर सारोठ। मंगलवार लगभग 7 बजे स्थानीय निवासी राजेंद्र सेन के घर के बाहर एक सांप दिखाई देने पर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। खासकर कुमारों की गली के आसपास लोगों में दहशत फैल गई और लोग सुरक्षित स्थानों पर हटने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही आजाद मोहल्ला के वार्ड पंच ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वन विभाग के कर्मचारी रामेश्वर प्रजापत से संपर्क किया। सूचना मिलते ह