कसिया: कसया थाने की पुलिस ने मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
कुशीनगर जिले के कसया थाने की पुलिस ने मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इनका नाम रामकेवल गुप्ता पुत्र गोरख गुप्ता निवासी सबया थाना कसया और जनक कुशवाहा पुत्र बंका निवासी मैनपुर टोला खदही थाना कसया है। इनकी गिरफ्तारी इनके गांव से हुई है।