बांसजोर: कोलोमडेगा पहानटोली में ईद मेले का आयोजन, कोलेबिरा विधायक भी उपस्थित रहे
कोलोमडेगा पहानटोली में ईंद मेला का आयोजन रविवार को आयोजित किया गया,इस दौरान कोलेबिरा विधायक नमन विकसल कोंगाड़ी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे,इस दौरान उन्होंने ईंद मेला के इतिहास से उपस्थित दर्शकों को अवगत कराया और ईंद मेला लगने से सम्बंधित कारणों को विस्तार पूर्वक बतलाया गयाइस दौरान विधायक का स्वागत परंपरागत तरीके से स्वागत एवं माल्यार्पण के साथ किया गया।