झरिया/जोरापोखर/सिंदरी: झरिया धर्मशाला रोड पर दो गुटों में जमकर मारपीट, सूचना पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा किया शांत
धर्मशाला रोड स्थित, बीच सड़क पर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई, देखते ही देखे झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया काफी देर तक मारपीट होता रहा वही इस घटना को देख काफी लोगों की भी इकट्ठा हो गई और ट्रैफिक पूरी तरह से जाम हो गया ,बताया जाता है कि बोरा पट्टी के कुछ युवक और गदी मोहल्ले के कुछ युवक में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई जिसमें दो युवक को चोटे लगी है