दिउसीपुर में बुलडोजर कार्रवाई के दौरान दरोगा ने मीडिया को भगाया, फिर सीओ ने महिलाओं को किया गाली-गलौज, वीडियो वायरल
हरपालपुर क्षेत्र के दिउसीपुर गांव में किसान की जमीन से अवैध कब्जा हटाने के दौरान प्रशासनिक कार्रवाई अब विवादों में घिरती नजर आ रही है। बुलडोजर कार्रवाई के समय क्षेत्राधिकारी सीओ सत्येंद्र सिंह द्वारा महिलाओं को गाली-गलौज किए जाने का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिससे प्रशासन की सख्ती के साथ-साथ अधिकारियों के आचरण पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए।