भैंसदेही: बारिश का कहर: किसानों के मंसूबों पर फिरा पानी, खेतों में कटी फसल अंकुरित, धामनगांव सहित क्षेत्र प्रभावित
भैंसदेही ब्लांक सहित धामनगांव में सोयाबीन और मक्का की कटाई किसानों द्वारा जोरों से की जा रही है वहीं शनिवार एक बजे अचानक ख़राब मौसम के बाद जोरदार बारिश हो गई बारिश का सिलसिला दिन भर चलने के बाद देर रात भी बारिश का कहर जारी रहा। वहीं आज रविवार को भी कुछ क्षेत्रों में बारिश जारी है किसानों की चिंता बढ़ गई खेतों में सोयाबीन और मक्का की फ़सल कट कर पड़ी है।।